¡Sorpréndeme!

Haridwar News: प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या | Uttarakhand News

2023-02-05 7 Dailymotion



#murder #haridwarnews #uttarakhandnews
हरिद्वार केकनखल थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी की उसी के साझेदार और
उसके दो बेटों ने गोली मारकर हत्याकर दी। आरोपियों ने अमरदीप के सिर से तमंचा सटाकर
दो गोलियां मारीं। अमरदीप के भाई पर भी फायरिंग की गई लेकिन गोली छूकर निकल गई।
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। अमरदीप पूर्व में भाजयुमो का जिला
उपाध्यक्ष रह चुका है और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुआ था।